कुर्सेला स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा, ट्रेन के नीचे से पार करते हैं यात्री

कटिहार। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित कुर्सेला रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:24 AM (IST)
कुर्सेला स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा, ट्रेन के नीचे से पार करते हैं यात्री
कुर्सेला स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा, ट्रेन के नीचे से पार करते हैं यात्री

कटिहार। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित कुर्सेला रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फुट ओवर ब्रिज के अभाव में यात्री प्लेटफार्म संख्या तीन पर पटरी पार कर पहुंचते हैं। जबकि अयोध्यागंज बाजार से प्लेटफार्म संख्या तीन पर जाने के लिए लोग मालगाड़ी के नीचे से होकर गुजरते हैं, इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जबकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पहुंचने के लिए पटरी पार करने के दौरान कई बार यात्री जख्मी हो चुके हैं, लेकिन रेल प्रशासन द्वारा इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है। दैनिक यात्रियों सहित स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की व्यवस्था करने के साथ ही यात्री सुविधा का विस्तार करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी