पार्किंग की नहीं व्यवस्था, रेंगता है शहर

कटिहार। शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 10:04 PM (IST)
पार्किंग की नहीं व्यवस्था, रेंगता है शहर
पार्किंग की नहीं व्यवस्था, रेंगता है शहर

कटिहार। शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शहर के हर मुख्य बाजार, कोर्ट कैंपस, समाहरणालय सहित होटल व मॉल के समीप वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस कारण लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर अपने कार्य में व्यस्त हो जाते हैं। इस कारण सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है। मंगलबाजार, न्यू मार्केट, शहीद चौक, एमजी रोड, बड़ा बाजार बड़ी मंडी है। बड़ी संख्या में लोग यहां दैनिक व थोक सामान की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। लेकिन कहीं भी पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग रेल ओवर ब्रिज, न्यू मार्केट रोड, बाटा चौक और एमजी रोड में सड़क किनारे वाहन खड़ा करते हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ता है। पार्किंग की व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर पहल नहीं की जा रही है।

बिना पार्किंग के हैं होटल व मॉल :

शहर में अधिकांश होटल व मॉल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग सड़क किनारे वाहन खड़ा करते हैं। बैंक शाखा सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इसके कारण यत्र तत्र वाहन लगाना लोगों की मजबूरी है। बड़े दुकान, होटल व मॉल संचालकों द्वारा भी वाहनों की निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं रहती। ऐसे में वाहन चोरी के साथ ही शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है। नगर निगम द्वारा अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी