मनिहारी के कई छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन

कटिहार। मनिहारी में मैट्रिक की परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा। मि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 10:00 PM (IST)
मनिहारी के कई छात्रों 
का रहा बेहतर प्रदर्शन
मनिहारी के कई छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन

कटिहार। मनिहारी में मैट्रिक की परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा। मनिहारी नगर के तांती टोला के निवासी किसान दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार ने 468 अंक प्राप्त किया। वह बीपीएसपी हाई स्कूल का छात्र है। वही नगर के ही ग‌र्ल्स स्कूल रोड निवासी हरिनंदन केशरी व राधा देवी की पुत्री अन्नू कुमारी को 465 अंक प्राप्त हुआ है। उनके पिता हरिनंदन केशरी परिवार के भरण पोषण के लिए गुजरात के सूरत में मेहनत मजदूरी करते है तथा मां राधा देवी नगर में ही सहायिका है। ये पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा है। इनकी इस उपलब्धि पर शिक्षक महेश गोस्वामी, शुभम,मृगेंद्र, संतोष पासवान सहित कई लोगो ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इन दोनों छात्रों को बिहार बोर्ड से 31 मार्च को फोन कर टेलेंट व साक्षात्कार के लिए बोर्ड ऑफिस पटना बुलाया गया था। बच्चे अपने परिजनों के साथ दो अप्रैल को बोर्ड ऑफिस पहुंच साक्षात्कार और लिखित परीक्षा भी दिया। वहां से बच्चे घर लौटे तथा पांच अप्रैल को रिजल्ट की घोषणा हुई। मेधावी छात्र अभिषेक कुमार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता व गुरुजन को दिया। वही अन्नू कुमारी ने कहा कि विकट परिस्थितियों में अध्ययन कर इस मंजिल तक वह पहुंची है।

chat bot
आपका साथी