गोपालगंज हत्याकांड के विरोध में भाकपा माले का धरना

कटिहार। गोपालगंज जिले के रूपनचक में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर जदयू विधायक अमरेंद्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:11 PM (IST)
गोपालगंज हत्याकांड के विरोध में भाकपा माले का धरना
गोपालगंज हत्याकांड के विरोध में भाकपा माले का धरना

कटिहार। गोपालगंज जिले के रूपनचक में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे की विधानसभा सदस्यता रद करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सरकार विरोधी नारे लगाए गए तथा बिहार सरकार को गरीब विरोधी करार दिया गया। धरना की अगुवाई कर रहे विधायक महबूब आलम ने कहा कि नीतीश सरकार तानाशाही पर उतर गई है। यह सरकार हिटलर की नीतियों पर चल रही है पर शायद उन्हें मालूम नहीं है कि किसी की हिटलर शाही जनता चलने नहीं देती। उन्होंने जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे को राजनीतिक संरक्षण देकर बचाने का आरोप मुख्यमंत्री पर लगाया। साथ ही कहा कि जब सरकार और सत्ताधारी दल के विधायक ही भक्षक बन जाए तो जनता की रक्षा कौन करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने व इस कांड के आरोपित अमरेंद्र पांडे को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर चरणबद्ध् आंदोलन चलाने की बात कही। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए रूपनचक गांव में पुलिस कैंप देने व पीड़ित परिवार के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने तथा परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस अवसर पर सोनू यादव, शुक्ला पासवान, उदय यादव, शिव कुमार यादव, मेराजुल, मिथुन यादव, सुनील, उमेश रविदास, बबलू सिन्हा, संतोष यादव, बबलू यादव, दिलीप कुमार, मुखिया नियाज अहमद अंसारी, महिला कार्यकर्ता जूही महबूबा, आसमा बेगम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी