32 सौ लोगों को लगा कोरोना का टीका, केंद्रों पर जुटी रही भीड़

कटिहार। जिले में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड का टीका लगाने का का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:38 PM (IST)
32 सौ लोगों को लगा कोरोना का 
टीका, केंद्रों पर जुटी रही भीड़
32 सौ लोगों को लगा कोरोना का टीका, केंद्रों पर जुटी रही भीड़

कटिहार। जिले में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड का टीका लगाने का कार्य लगातार जारी है। सदर अस्पताल समेत 16 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। सदर अस्पताल सहित सभी केंद्र पर लोग पहुंचकर टीका ले रहे है। गुरूवार को जिले के सभी टीकाकरण केंद्र पर लगभग 32 सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी जिलों में एक अप्रैल से सभी टीकाकरण स्थल पर इसकी शुरुआत की गई। टीका अभियान को सुचारू ढंग से संचालन को लेकर जिले में सोलह टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। सुबह से ही चयनित टीका केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने टीका लगाने को लेकर कतारबद्व होकर आधारकार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करा कर कोरोना टीका ले रहे थे। टीकाकरण लेने के बाद भी पूरी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी निगरानी में लोगों को रख कर कुछ देर बाद ही घर जाने की अनुमति दे रही थी। इस दौरान लोग सावधानी बरतने हुए मास्क के साथ संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी गाइड लाइन का पालन कर रहे थे। सदर अस्पताल के प्रांगण में लगे शिविर में कतारबद्व होकर महिला पुरूष शुबह से ही टीका लेने को लेकर काफी भीड़ रही। शिविर में इस दौरान कई लोग टीकाकरण को लेकर आवश्यक जानकारी लेने के लिए भी पहुंचे थे। कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है। इसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी