बीडीओ ने संक्रमण से बचाव को ले दुकानदारों को किया जागरूक

कटिहार। कोरोना संक्रमण से बचाव और शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर एवं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
बीडीओ ने संक्रमण से बचाव को 
ले दुकानदारों को किया जागरूक
बीडीओ ने संक्रमण से बचाव को ले दुकानदारों को किया जागरूक

कटिहार। कोरोना संक्रमण से बचाव और शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर एवं समय के अनुसार दुकान खोलने सहित अन्य बातों को लेकर बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने दुकानदारों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दुकानों व प्रतिष्ठानों को सशर्त खोलने का निर्देश दिया है। लोग अपने आवासीय क्षेत्र के निकट दुकानों से ही खरीददारी करें, दुकानों कार्यालयों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। दुकानों, कार्यालयों के काउंटर पर दुकानदार साबुन, सैनिटाइजर वहां के कर्मियों व ग्राहकों के लिए निश्शुल्क रखेंगे। दुकान व कार्यालयों में शारीरिक दूरी का अनुपालन किया जाएगा और सर्दी खांसी के लक्षणों वाले लोगों को आने की अनुमति नही होगी।

chat bot
आपका साथी