आंधी से केला की फसल को पहुंची क्षति, किसान हलकान

कटिहार। मंगलवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश से केला की फसल को व्यापक क्षति पहुंचाई ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:52 PM (IST)
आंधी से केला की फसल को 
पहुंची क्षति, किसान हलकान
आंधी से केला की फसल को पहुंची क्षति, किसान हलकान

कटिहार। मंगलवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश से केला की फसल को व्यापक क्षति पहुंचाई है। प्रखंड के कई गांवों में केला की फसल को नुकसान पहुंचा है। तैयार होने से पहले ही केला के पेड़ के गिर जाने से किसानों की आह निकल गई है। बता दें कि यह क्षेत्र कभी केलांचल के नाम से जाना जाता था। बीच में पनामा बिल्ट रोग के कहर के बावजूद अब भी काफी संख्या में किसान केला की खेती कर रहे हैं। प्रखंड के बसगढ़ा व एकम्मा आदि गांवों में किसानों ने काफी रकवा में केला की फसल लगाई थी। मंगलवार को आई आंधी में सब कुछ समाप्त कर दिया। किसानों ने जिला प्रशासन से क्षति का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी