प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कटिहार। मद्य निषेध अभियान के तहत आज बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर सू

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 03:01 AM (IST)
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कटिहार। मद्य निषेध अभियान के तहत आज बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर सूबे के पशुपालन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार ¨सह ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित सभागार में डीएम ललन जी, एसपी एसएम जैन सहित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तय रूट चार्ट पर हर हाल में अटूट मानव श्रृंखला सुनिश्चित किया जाना है। डीएम ने प्रभारी मंत्री को तैयारियों से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य भर में मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर जिला प्रशासन की कार्य योजना की प्रशंसा की। मंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद अपराध की घटना में कमी आई है। समाज की खुशहाली व शांति के लिए नशामुक्ति भी जरूरी है। उन्होंने मानव श्रृंखला में भाग लेने वालों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी मुकेश पांडे, एडीएम जफर रकीब, डीपीआरओ ब्रजेश विकल सहित सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय से जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। संध्या समय मशाल जूलूस निकाल कर लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी