कैंसर पीड़ित के स्वजनों से बंगाल पुलिस ने की मारपीट

बंगाल और बिहार की सीमा पर स्थित बड़ीओल घाट के पास बंगाल इलाज करने के उद्देश्य से जा रहे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 08:35 PM (IST)
कैंसर पीड़ित के स्वजनों से बंगाल पुलिस ने की मारपीट
कैंसर पीड़ित के स्वजनों से बंगाल पुलिस ने की मारपीट

बंगाल और बिहार की सीमा पर स्थित बड़ीओल घाट के पास बंगाल इलाज करने के उद्देश्य से जा रहे कैंसर पीड़ित मरीज व उनके परिजनों को बंगाल पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान परिजनों के साथ रोगी के साथ भी मारपीट की गई। यहां बता दें कि मामला सीमावर्ती पंचायत हरनारोई का है। यहां से पड़ोसी राज बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला का जिला मुख्यालय रायगंज काफी नजदीक है। जबकि लोगों के लिए बारसोई अनुमंडल मुख्यालय दूर हो जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग अपने जरूरी सामान खरीदने मार्केटिग करने या फिर चिकित्सकीय कार्य के लिए बंगाल का ही रुख करते हैं, परंतु कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सावधानी के चलते रशीदा खातून नामक कैंसर पीड़ित रोगी को सीमा पर ही पुलिस द्वारा रोक दिया गया तथा इस दौरान पुलिस ने रोगी और उनके परिजनों के साथ मारपीट की। वहीं बीच-बचाव करने गए पूर्व मुखिया अनूप कुमार सरकार के साथ भी बंगाल पुलिस के द्वारा धक्का-मुक्की की गई। मामले की जानकारी होते ही बाड़ीओल गांव के लोग काफी आक्रोशित हुए तथा काफी संख्या में बाड़ीओल घाट में पहुंच गए। वहीं घाट में बंगाल की ओर से बनाए गए चचरी पुल को जला देने का प्रयास लोगों ने किया, परंतु पूर्व मुखिया श्री सरकार के साथ कई बुद्धिजीवियों ने मिलकर लोगों को किसी तरह समझाकर शांत किया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ जियाउल हक तथा आबादपुर थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाल घटना स्थल पर पहुंचे लोगों को समझाया। वहीं दोनों तरफ से खास लोगों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई और यह निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल तक जब तक क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति है तब तक दोनों तरफ के लोगों का आवागमन बाधित रहेगा।

chat bot
आपका साथी