गांवों में अब भी चोरी-छिपे हो रही शराब की बिक्री

कटिहार। बरारी व सेमापुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग व पुलिस की सक्रियता के बावजूद चोरी-छिपे देशी व

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 05:18 PM (IST)
गांवों में अब भी चोरी-छिपे हो रही शराब की बिक्री

कटिहार। बरारी व सेमापुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग व पुलिस की सक्रियता के बावजूद चोरी-छिपे देशी व विदेशी शराब बिक रही है। जानकारी अनुसार बरारी थाना के काढ़ागोला घाट, सेमापुर, सकरैली व विशनपुर आदि जगहों पर मांग पर घर पर ही विदेशी शराब पहुंच रहा है। क्षेत्र के कई चाय-नाश्ते की दुकान पर भी चोरी-छिपे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। जबकि सेमापुर ओपी क्षेत्र के प्रतापगंज आदिवासी टोला, दुर्गापर आदिवासी टोला, सुखासनगंज काबर सोहरा टोला, बरारी संथाल टोला आदि जगहों पर देशी शराब बनाने का कारोबार भी चल रहा है। शराब निर्माण व बिक्री को लेकर सकरैली के मुखिया सह किसान मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण पटेल, महासचिव आलमगीर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस ओर कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

chat bot
आपका साथी