पोस्टल बैलेट से पड़ेंगे 1249 मत

कटिहार। विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहने वाले सेवा मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 09:18 PM (IST)
पोस्टल बैलेट से पड़ेंगे 1249 मत

कटिहार। विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहने वाले सेवा मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रपत्र 12 जमा करना होगा। जिले में ऐसे मतदाताओं की संख्या 1249 है। उनके लिए भी मतदान की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे कर्मियों के लिए प्रत्याशी निश्चित होने के तुरंत बाद पोस्टल बैलेट पेपर भेजा जाएगा। जिसके जरिये वे अपना मतदान कर पाऐंगे। इसके लिए पोस्टर बैलेट पेपर में प्रत्याशी का नाम, पार्टी का चुनाव चिन्ह एवं अन्य जानकारी हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में दी जाएगी। ऐसे मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर भेजने एवं वापस मंगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ताकि चुनाव के समय बाहर रहने वाले सेवा मतदाता भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले सके।

कहां हैं कितने मतदाता :

विधानसभा - मतदाता की संख्या

कटिहार - 373

कदवा - 79

बलरामपुर - 33

प्राणपुर - 41

मनिहारी - 417

बरारी - 155

कोढ़ा - 151

-----------

chat bot
आपका साथी