पिछड़ों को अधिकार दिलाना मकसद: अध्यक्ष

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर पंचायत के नवाबगंज पूरब टोला में राज्य के अतिपिछड़ा आयोग के अध

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 10:29 PM (IST)
पिछड़ों को अधिकार दिलाना मकसद: अध्यक्ष

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर पंचायत के नवाबगंज पूरब टोला में राज्य के अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डॉ. रतन कुमार मंडल ने एक समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों को अधिकार दिलाना उनका मकसद है। जब तक पूर्ण रूप से पिछड़ों को अधिकार नहीं मिल जाता है, तब तक वे चैन की सांस नहीं लेंगे। अतिपिछड़ा वर्ग में जागृति पैदा करना तथा सरकारी स्कूल कॉलेज में रोस्टर का पालन कराना उनका उद्देश्य है। जो भी सरकार द्वारा योजना लागू है उसका लाभ उठाने की अपील भी उन्होंने की। वे गांव-गांव में जाकर लोगों का समस्या सुनकर उसका निदान कर रहे हैं। बिहार में आठ जिला नक्सलवाद से प्रभावित है, जहां शिक्षक, डॉक्टर डर से काम नहीं करते हैं जो प्रभावित लोग हैं उसे विशेष योजना के तहत सरकार से मांग कर लाभ दिलाने का काम करेंगे। गंगा और कोसी का कटाव का क्षेत्र से अधिकांश लोग प्रभावित है, इसके निदान को भी वे कारगर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार तथा मंच संचालन विमल मंडल ने किया। इस अवसर पर सभा को डॉ. सीपी मंडल, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख प्रकाश मंडल, अरुण मंडल, राजेंद्र मंडल, हरि प्रसाद मंडल, कैलाश सहनी, मिथिलेश यादव, मंसूर मंसूरी, दिनेश मंडल, धनेश्वर मंडल, भोला मंडल आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी