हक के लिए आवाज बुलंद करेंगी सेविकाएं

कटिहार। प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में हुई। बैठक में

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 01:15 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 01:15 AM (IST)
हक के लिए आवाज बुलंद करेंगी सेविकाएं

कटिहार। प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी सेविका संघ का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष सुल्ताना परवीन, सचिव गीता कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर रेखा देवी चुनी गयी। सेविका सुष्मा देवी संयुक्त सचिव, रेखा कुमारी उपाध्यक्ष, नीता कुमारी उपाध्यक्ष, प्रेमलता संगठन सचिव, जुली कुमारी संगठन सचिव के पद के लिए चुनी गयी। चुनाव बाद सेविकाओं ने अपनी मांगों को जोरदार ढंग से सरकार के समक्ष रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका को तृतीय एवं सहायिका को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अनुरूप वेतन एवं वेतन भत्ता तथा अन्य राज्यों की तरह सेविका को दस हजार एवं सहायिका को चार हजार मानदेय का भुगतान करने, सेविका एवं सहायिका का सेवा निवृत्ति की सीमा 65 वर्ष करने, सेवा निवृत्ति के उपरांत पेंशन देने, आंगनबाड़ी कर्मियों का सेवा संहिता बनाने, बीमा योजना लागू करने, बीएलओ में सेविका से अपने पोषक क्षेत्र में ही काम लेने आदि मांग को लेकर वे संघर्ष तेज करेगी। उन्होंने कहा कि हक के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

chat bot
आपका साथी