आवश्यक- गांवों को रोशन करने में एनबीपीडी की भूमिका अहम

फोटो:-03केएटी-27 - समारोह पूर्वक मना छठा स्थापना दिवस संवाद सहयोगी, कटिहार : नार्थ बिह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 12:24 AM (IST)
आवश्यक- गांवों को रोशन करने में एनबीपीडी की भूमिका अहम
आवश्यक- गांवों को रोशन करने में एनबीपीडी की भूमिका अहम

फोटो:-03केएटी-27

- समारोह पूर्वक मना छठा स्थापना दिवस

संवाद सहयोगी, कटिहार : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का छठा स्थापना दिवस समारोहपूर्वक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल डीआरसी भवन में मनाया गया। समारोह का उदघाटन सदर विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद, बरारी विधायक नीरज यादव, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल एवं भाजपा नेता विश्वनाथ मुकीम ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में बिजली की स्थिति ठीक है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कई परियोजना चलाकर गांव-गांव बिजली पहुंचाई जा रही है। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त बिजली भी दिया जा रहा है। ऐसे सुदूर देहाती क्षेत्रों में जहां बिजली पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा था, वैसे जगहों पर भी वर्तमान समय में बिजली पूर्ति हो रही है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना के तहत हर घर में बिजली दिए जाने से आमलोगों में भी हर्ष का माहौल है। आज गांवों में बिजली पहुंचने से लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। कई ऐसे क्षेत्र जहां की विकास की कोई आस नहीं थी वहां विद्युत एवं सड़क निर्माण से नए रोजगार का सृजन हुआ है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने भी अपनी उपलब्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी