आवश्यक- लाभुकों को मिले कम जगह व लागत में बेहतर आवास निर्माण के टिप्स

फोटो:-17केएटी-26 - प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन संवाद सूत्र, हसनगंज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:33 AM (IST)
आवश्यक- लाभुकों को मिले कम जगह व लागत में बेहतर आवास निर्माण के टिप्स
आवश्यक- लाभुकों को मिले कम जगह व लागत में बेहतर आवास निर्माण के टिप्स

फोटो:-17केएटी-26

- प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन

संवाद सूत्र, हसनगंज (कटिहार) : हसनगंज प्रखंड के ढेरुआ पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने आवास लाभुकों को कम जगह व सीमित लागत में आवास निर्माण को लेकर आवश्यक टिप्स दिए। बीडीओ ने आवास लाभुकों को 265 स्कावयर फीट में आवास के साथ-साथ किचन व शौचालय निर्माण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवास निर्माण कार्य ¨लटन लेबल तक पहुंचने पर मनरेगा योजना से आठ हजार रुपए मजदूरी के लिए दिया जाएगा। साथ ही वैसे लाभुक जो एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करते हैं, वैसे लाभुकों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जो लाभुक तीन माह तक आवास निर्माण नहीं करेंगे वैसे लाभुकों से राशि वसूली की प्रक्रिया की जाएगी। मौजूद लाभुकों को बिचौलियों से सावधान रहने की सख्त हिदायत दी गई और कहा गया कि आवास के नाम पर अगर कोई राशि का मांग करता है तो उसकी अविलंब लिखित सूचना प्रखंड कार्यालय को दें। इस मौके पर मुखिया विपिन ¨सह, कनीय अभियंता रविकुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंबुध कुमार, आवास सहायक कुमोद कुमार, रूपेश कुमार, गुलाब यादव सहित वार्ड सदस्य व आवास लाभुक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी