विकास मेले में उमड़ी लाभुकों की भीड़

संवाद सूत्र, डंडखोरा (कटिहार) : प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत अंतर्गत जबरा पहाड़पुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:13 AM (IST)
विकास मेले में उमड़ी लाभुकों की भीड़
विकास मेले में उमड़ी लाभुकों की भीड़

संवाद सूत्र, डंडखोरा (कटिहार) : प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत अंतर्गत जबरा पहाड़पुर गांव स्थित पंचायत सरकार भवन में दो दिवसीय पंचायत स्तरीय विकास मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य, मुखिया कल्पना देवी, स्थानीय सरपंच दिलीप कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख सूरज कुमार साह, सौरिया पंचायत के मुखिया अमर कुमार आर्य ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने बताया कि मेला में 18 विभागो का स्टॉल लगाया गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल परियोजना, मनरेगा, कृषि पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य पालन, राजस्व विभाग, किसान पंजीकरण, विद्युत विभाग, उज्जवला योजना, के तहत उजाला गैस एजेंसी काउंटर, बाल संरक्षण, स्वच्छता, जीविका, बै¨कग, जॉब कार्ड, आधार पंजीकरण, आसमान योजना, ऑनलाइन मोटेशन, स्वच्छत भारत मिशन का काउंटर लगाया गया है। इस मौके पर आदिवासी युवतियों द्वारा आदिवासी नृत्य कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पोद्दार, पूर्व मुखिया श्याम ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार मंडल, नाजिर शिव नंदन ठाकुर, कनीय अभियंता राहुल कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद बाबूलाल मरांडी, समाजसेवी सिकंदर मंडल, मनोज मंडल, पंचायत समिति सदस्य दिलीप शर्मा, नरेश यादव, भाजपा पंचायत अध्यक्ष अजय मंडल, समाजसेवी सिकंदर मंडल, पूर्व जिला परिषद बाबूलाल मरांडी, सुमन दास, प्रदीप यादव, गिरजा मंडल, राजू साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी