आवश्यक: मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण को ले विशेष अभियान आज

जागरण संवाददाता, कटिहार : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 31 अक्टूबर तक चलने वाले संक्षिप्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 12:08 AM (IST)
आवश्यक: मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण को ले विशेष अभियान आज
आवश्यक: मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण को ले विशेष अभियान आज

जागरण संवाददाता, कटिहार : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 31 अक्टूबर तक चलने वाले संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। अभियान को गति देने के लिए 28 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेष अभियान के तहत निर्वाचक सूची में नाम पंजीकरण, नाम विलोपन, संशोधन एवं नाम स्थानांतरण से संबंधित विहित प्रपत्र पर आवेदन बीएलओ द्वारा लिया जाएगा। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूनम ने सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारी को विशेष अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को इससे संबंधित तैयारी व व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर ¨लगानुपात कम है, वहां छुटे हुए महिला मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़े जाने के लिए विशेष पहल करने का निर्देश दिया। उन्होंने आमलोगों से विशेष शिविर में पहुंचकर बूथ स्तरीय पदाधिकारी से मिलकर विहित प्रपत्र में नाम पंजीकरण, विलोपन, संशोधन या स्थानांतरण से संबंधित आवेदन समर्पित करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी