समारोहपूर्वक मनाया गया माध्यमिक शिक्षक संघ का 95वां स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, कटिहार: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का 95वां स्थापना दिवस समारोह स्थानीय माध्यमिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:14 AM (IST)
समारोहपूर्वक मनाया गया माध्यमिक शिक्षक संघ का 95वां स्थापना दिवस
समारोहपूर्वक मनाया गया माध्यमिक शिक्षक संघ का 95वां स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, कटिहार: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का 95वां स्थापना दिवस समारोह स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर राज्य संघ का झंडा फहराया गया। समारोह को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष रतन ¨सह ने शिक्षकों से अपनी एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के विरोध में सड़क पर उतर संघर्ष किया जाएगा। सचिव अशोक पाठक ने संघ की कार्यप्रणाली और शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने के बाद भी सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों में हताशा है। इसका सीधा असर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य पर हो रहा है। शिक्षकों की समस्या का समाधान करने को लेकर राज्य सरकार का रवैया उदासीन है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। संघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हरेराम ¨सह ने शिक्षको को विद्यालयों में सुचारू पठन पाठन व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए राज्य संघ के निर्देश पर होने वाले कार्यक्रमों व आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। स्थापना दिवस समारोह में दिलीप कुमार पासवान, पवन कुमार भगत, तरूण कुमार यादव, पंकज कुमार पाठक, आशीष कुमार ¨सह, अनिल कुमार चौधरी, भारतेंदु अजय, कृष्णकांत कौशिक सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी