बाल श्रमिकों के लिए आवासीय शिक्षा शुरू कराने की मांग

संवाद सूत्र, कटिहार : श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित धावा दल के सहयोग से मुक्त कराये गए बाल श्रमिकों

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 07:33 PM (IST)
बाल श्रमिकों के लिए आवासीय शिक्षा शुरू कराने की मांग

संवाद सूत्र, कटिहार : श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित धावा दल के सहयोग से मुक्त कराये गए बाल श्रमिकों के पुनर्वास को लेकर आवासीय शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था फिर से बहाल कराने की मांग अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार सिंह ने की है। संस्था के सदस्यों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी एवं बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को सौंपा। संस्था के सचिव ने कहा कि पूर्व में जिले में मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों के लिए सर्वशिक्षा अभियान द्वारा उन्नयन केंद्र चलाया गया था। जहां 50 से अधिक बाल श्रमिकों के लिए आवासीय शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वर्तमान में प्राणपुर प्रखंड के बठैली स्थित उक्त केंद्र को बंद कर दिया गया। उन्होंने बाल श्रम की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की।

chat bot
आपका साथी