सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, किया गया फ्लैग मार्ग

= पुलिस-पब्लिक शिविर के माध्यम से भी सुरक्षा के इंतजाम = अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 10:09 PM (IST)
सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, किया गया फ्लैग मार्ग

= पुलिस-पब्लिक शिविर के माध्यम से भी सुरक्षा के इंतजाम

= अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील

= शराबियों व सरारती तत्व बख्से नहीं जाएंगे

खगड़िया, संवाद सूत्र: दशहरा मेला को लेकर शहर से दूर देहातों के मंदिर व मेला स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। इधर, एसपी किम के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। आपरेशन एएसपी विलेशचंद्र झा के नेतृत्व में शहर से लेकर देहातों में बुधवार को फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में दंगा निरोधक टीम के अलावा नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार आदि शामिल थे। ब्रज वाहन के अलावा कई पुलिस गाड़िया फ्लैग मार्च के साथ चल रही थी। आपरेशन एएसपी के अनुसार फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना था कि कानून विरोधी काम करने पर वे किसी सूरत में बख्से नहीं जाऐंगे। इधर, शहर के मेन रोड,थाना रोड, बखरी बस स्टेंड, रेलवे यार्ड, सन्हौली के अलावा मोरकाही क्षेत्र के बछौता, माड़र, रसौंक आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। शहर के राजेंद्र चौक के समीप पुलिस-पब्लिक शिविर स्थापित किया गया है। शिविर में पुलिस अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद, गणमान्य लोग मेला को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। एएसपी के अनुसार शराबियों व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। मेला कमेटी के सदस्यों से भी अपील की जा रही है कि ऐसी किसी सूचना मिलने पर वे स्थानीय पुलिस का सहयोग लें और शांतिपूर्ण वातावरण में मेला संपन्न कराने की दिशा में अपने स्तर से भी प्रयास करें। रेल पुलिस भी लगातार सतर्क है। खगड़िया रेल थानाध्यक्ष केडी सिंह व मानसी रेल थानाध्यक्ष जेपी सिंह प्लेटफार्म के अलावा गुजरने वाली ट्रेनों पर निगाह रखने को लेकर रात भर एड़ी चोटी एक किये हुए हैं। रेल पुलिस के अनुसार ट्रेनों में चलने वाले गश्ती दलों को भी चेक किया जा रहा है और उन्हें चौकस भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी