दुर्गा पूजा : बदली-बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 07:29 PM (IST)
दुर्गा पूजा : बदली-बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

खास बातें

-- दुर्गा पूजा को लेकर शहर में बनाये जायेंगे बैरिकेटिंग एवं ड्रॉप गेट।

-- यत्र-तत्र वाहन खड़ा करने वालों की खैर नही, बनेंगे पॉकिंग स्थल

-- यातायात पुलिस एवं महिला कर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति।

-- शहर में यातायात के लिये लागू रहेगा रूट चार्ट।

संवाद सहयोगी कटिहार : दुर्गा पूजा को लेकर चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिये जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। इस बार दुर्गा पूजा को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने व लोगों को पूजा पंडालों में भी सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर बेहतर इंतजामात किये जा रहे हैं। महिलाओं की विशेष सुरक्षा के मद्देनजर पूजा स्थलों में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी। जिससे महिलाएं निर्भीक होकर दुर्गा पूजा का भरपूर आनंद उठा सकें। गश्ती दल के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल, लाठी पार्टी व पैदल गश्ती के अलावा महिला बलों की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी ताकि उच्चकों और सड़क छाप मजनुओं पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।

-------------

कहां-कहां रहेंगे बैरकेटिंग व ड्रॉप गेट

= मंगल बाजार रेलवे बिल्डिंग के पास ड्रॉप गेट

-- राजेन्द्र पथ पर बैरिकेटिंग जहां सिर्फ पैदल लोग जा पायेगे।

-- अनाथालय रोड के तीनमोहानी पर ड्रॉप गेट

-- इस्लामियां से दुर्गास्थान जाने वाली सड़क पर बैरिकेटिंग

-- दुर्गास्थान चौक पर ड्रॉप गेट

-- अड़गड़ा चौक के पास ड्रॉप गेट

-- केबी झा कॉलेज के पास बैरिकेटिंग दोनों तरफ के छोटे वाहन आ-जा सकेंगे

---------

शहर का रूट चार्ट:

-- पानी टंकी चौक से एमजी रोड होकर शहीद चौक जाने वाला रास्ता एक तरफा होगा

-- शहीद चौक से बाटा चौक तक जाने वाला रास्ता एकतरफा होगा। दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाले लोग माहेश्वरी मैदान में अपना वाहन खड़ा करेंगे

-- सन ऑफ इंडिया क्लब से दुर्गास्थान चौक तक कोई भी वाहन नहीं चलेगा।

-- महेश्वरी मैदान में लगे वाहन न्यू मार्केट से ग‌र्ल्स स्कूल होते हुए शहीद चौक आयेंगे।

- शहीद चौक पहुंचने वाले लोग राजेन्द्र मैदान में वाहन खड़ा करेंगे

-- डहेरिया जाने वाले लोग सदर अस्पताल होते हुए काली बाड़ी रोड जी सोप फैक्ट्री से अड़गरा चौक होते हुए जायेंगे

-- डहेरिया से आने वाले लोग जूट मिल होते हुए कालीबाड़ी आयेंगे

-- संग्राम चौक जाने वाले स्टेशन बिल्डिंग परिसर में वाहन खड़ा करेंगे।

-- गामी टोला चौक से पानी टंकी चौक आने वाला रास्ता वाहनों के लिये बन्द रहेगा।

वहीं सभी मुख्य सड़कों पर यातायात पुलिस रहेगी। एवं वाहन पड़ाव वाले स्थान पर वाहनों की सुरक्षा के लिये पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। साथ ही सुनसान रहने वाले सड़कों पर पैदल गश्ती की व्यवस्था की जायेगी। ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

chat bot
आपका साथी