राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी

जासं, भभुआ: समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यशाला आयोजित कर स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 11:39 PM (IST)
राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी
राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी

जासं, भभुआ: समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यशाला आयोजित कर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि आम जनता को प्रेरित कर दो गड्ढे वाला सोखता के शौचालय निर्माण कराएं। उन्होंने इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका, जीविका कार्यकर्ता, आशा, टोला सेवक, आदि की सहायता लेने की बात कही। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि जिन लोगों ने फर्जीवाड़ा कर शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त कर ली है और शौचालय का निर्माण नहीं किया है वे इस माह तक शौचालय का निर्माण करा लें अन्यथा जांचोंपरांत दोषी पाए जाने पर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। प्राथमिकी बीडीओ और पंचायत के नोडल पदाधिकारी करेंगे। कार्यशाला का संचालन यूनिसेफ के प्रतिनिधि जे विश्वनाथ ने किया। उन्होंने उपस्थित प्रमुख, मुखिया और बीडीसी को बताया कि शौचालय निर्माण खुले में शौच मुक्ति कार्य कठिन नहीं है। उन्होंने समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन के संबंध में जनप्रतिनिधियों की बुनियादी जानकारी प्रोजेक्टर के द्वारा दी। उन्होंने कहा कि जो पंचायत खुले में शौच मुक्त होंगी वहां योजनाओं को लागू करने में प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यशाला में डीडीसी के पी गुप्ता, जिला समन्वयक अर¨वद कुमार, स्वच्छ भारत के प्रेरक विजयंत कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी