जुलूस निकाल ओडीएफ को सफल बनाने का संकल्प

जासं, भभुआ: ओडीएफ को लेकर पदाधिकारियों की टीम भी गांवों में प्रतिदिन पहुंच रही ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 07:01 PM (IST)
जुलूस निकाल ओडीएफ को सफल बनाने का संकल्प
जुलूस निकाल ओडीएफ को सफल बनाने का संकल्प

जासं, भभुआ: ओडीएफ को लेकर पदाधिकारियों की टीम भी गांवों में प्रतिदिन पहुंच रही है। बुधवार की शाम प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी बहुअन पंचायत के ¨झगईडिहरा गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों के बीच बैठक कर रात में जुलूस निकाला। साथ में वार्ड सदस्य मीरा देवी रहीं। इस दौरान ओडीएफ बनाने में सहयोग करने की ग्रामीणों से अपील की गई। स्वच्छ व सुंदर ¨झगईडिहरा का नारा दिया । जुलूस में भभुआ सीडीपीओ शशि कुमारी, नोडल पदाधिकारी अरूणिका मौर्य, रोजगार सेवक मनोज कुमार, किसान सालाहकार मुन्ना साह, सीआरसी बाबुलाल राम, बिकास मित्र सुनिता कुमारी, प्रेरक अखिलेश कुमार, संतोष राम, कमलेश ¨सह, संगिता कुमारी आदि शामिल रहे। ग्रामीणों ने सकल्प लिया की वे खुले में शौच से मुक्ति चाहते हैं। इसलिए शौचालय निर्माण में जुटेंगे। सीडीपीओ ने बताया की अभियान सरकार का है लेकिन इस सफल बनाने में नागरिको की भूमिका अहम हैं। सरकार चाहती है कि गांवों में रहने वाले लोग स्वच्छता के महत्व को जाने। इसे अपनाए और लोंगो की सेहत ठीक हो। ताकि प्रगति को सही दिशा गति मिल सके।

chat bot
आपका साथी