सात नवंबर तक हर हाल में ताला गांव को मिलनी चाहिए बिजली : सचिव

कैमूर । प्रखंड क्षेत्र में सौर उर्जा से बनाए जाने वाले पावर ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण कार्य क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Oct 2017 03:04 AM (IST) Updated:Tue, 24 Oct 2017 03:04 AM (IST)
सात नवंबर तक हर हाल में ताला गांव को मिलनी चाहिए बिजली : सचिव
सात नवंबर तक हर हाल में ताला गांव को मिलनी चाहिए बिजली : सचिव

कैमूर । प्रखंड क्षेत्र में सौर उर्जा से बनाए जाने वाले पावर ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण सोमवार को राज्य सरकार के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया। उनके साथ एलएनटी कंपनी के अधिकारियों की टीम भी थी अधौरा के खेल मैदान में सचिव हेलीकॉप्टर से उतरे। इसके तुरंत बाद कार्य स्थल पर जायजा लेने के लिए सड़क मार्ग से अधिकारियों के साथ रवाना हो गए। बता दें कि एलएनटी कंपनी द्वारा बिजली विहीन 120 गांवों में सौर उर्जा संचालित बिजली पहुंचानी है। जिसमें चैनपुर, भगवानपुर के कुछ गांव भी शामिल हैं। अभी तक ओखरगाडा, धेनुआं, मुडेहरा, कोनबभनी में कंपनी द्वारा बिजली सौर उर्जा संचालित पहुंचा दी गई है। इसी क्रम में सचिव ने ओखरगाडा, मुरेहरा गांव पहुंच कर कार्य का जायजा लिया और ग्रामीणों से इसके फायदे के बारे में पूछा। इसके बाद ताला गांव पहुंच कर वहां सौर उर्जा से लगाए जा रहे 20 किलोवाट के मिनी पॉवर ग्रिड सब स्टेशन का निरीक्षण किए व कार्यों का जायजा लिया। कार्यों के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि नवंबर की सात तारीख तक ताला गांव में बिजली जलनी चाहिए। उस पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वी गुप्ता ने भरोसा दिया कि दिन रात काम करके हर हाल में सात नवंबर तक ताला गांव में बिजली जलने लगेगी। इसी बीच ताला गांव के ग्रामीण जगदीश खरवार ने कहा कि इस सौर संचालित बिजली से काम चलने वाला नहीं है। हमेशा जलने वाली बिजली चाहिए। इस सवाल के जबाव में सचिव ने बताया कि अधौरा के शेष बचे गांव पूर्णकालिक बिजली से रोशन होगा। इसके बाद सचिव ने करर गांव में भी जाकर कार्य का जायजा लिए और वहां दस किलोवाट के मिनी पॉवर ग्रिड के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया। इस मौके पर डीएम राजेश्वर प्रसाद ¨सह, डीएफओ सत्यजीत ¨सह, डीआरडीए निदेशक रविन्द्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता के के उपाध्याय, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वी गुप्ता, एरिया मैनेजर संजय कुमार यादव, बीडीओ प्रदीप कुमार झा, प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार, थानाध्य श्यामदेव ¨सह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

तेल्हाड़ कुंड के विकास का सचिव ने दिया आश्वासन

अधौरा कैमूर: ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने सौर उर्जा से लगाए जा रहे कार्य स्थलों के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद करर से अधौरा लौटने के क्रम में तेल्हाड कुंड भी देखने गए। उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच तेल्हाड़ कुंड को पर्यटक स्थल के रप में विकसित करने के लिए अपने विभाग द्वारा एक करोड की राशि उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि तेल्हाड़ कुंड के विकास से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। पर्यटक यहां आकर सुगमता पूर्वक भ्रमण कर आनन्द उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों के विकास की जरूरत है। तेल्हाड़ कुंड के विकास की योजना बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी