क्रेता बनकर पुलिस ने शराब धंधेबाज को दबोचा

पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय के कड़े तेवर से पुलिस की कार्यशैली में बदलाव दिखने लगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:08 PM (IST)
क्रेता बनकर पुलिस ने शराब धंधेबाज को दबोचा
क्रेता बनकर पुलिस ने शराब धंधेबाज को दबोचा

पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय के कड़े तेवर से पुलिस की कार्यशैली में बदलाव दिखने लगा है। वहीं कैमूर के नए पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद के पदभार ग्रहण करने के साथ ही पुलिस सक्रीय हो गई है। गुरुवार की रात मोहनियां पुलिस ने नाटकीय अंदाज में क्रेता बनकर एक शराब कारोबारी को दबोच लिया। छापेमारी में उसके घर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। यह पहला मौका है जब जिले के किसी थाने की पुलिस ने किसी शराब धंधेबाज को चकमा देकर दबोचा है। शुक्रवार को शराब धंधेबाज को भभुआ जेल भेज दिया गया। इस संबंध में मोहनियां के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की गुरुवार को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के शुकुलपिपरा गांव कामेश्वर पासी का पुत्र नरेंद्र पासी शराब का धंधा कर रहा है। थाना के एसआइ राजीव कुमार को पुलिस बल के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसआइ सादे लिबास में शुकुलपिपरा पहुंचे। अपने को शराब का क्रेता बताते हुए शराब धंधेबाज नरेंद्र पासी को शुकुलपिपरा गांव के समीप एनएच 30 रोड पर बुलाया। इस तरह नाटकीय अंदाज में पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में शराब धंधेबाज फंस गया। जब उससे पूछताछ की गई तो वह शराब के धंधा से पल्ला झाड़ने लगा। जब नरेंद्र पासी को लेकर उसके शुकुलपिपरा गांव स्थित घर में छापेमारी की गई तो वहां से 180 एमएल का 81 बोतल क्रेजी रोमियो व्हिस्की शराब बरामद हुआ। पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को उक्त शराब धंधेबाज को भभुआ जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी