24 जनवरी को आयोजित होगी ओलंपियाड सेकेंड राउंड की परीक्षा

प्रथम राउंड की परीक्षा में शामिल हो चुके स्कूली बच्चे नहीं ले सकेंगे भाग जागरण संवाददाता भभुआ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी 24 जनवरी को जिला स्तरीय सेकेंड राउंड की ओलंपियाड परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में उन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग नहीं ले सकेंगे जो प्रथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 04:56 PM (IST)
24 जनवरी को आयोजित होगी ओलंपियाड सेकेंड राउंड की परीक्षा
24 जनवरी को आयोजित होगी ओलंपियाड सेकेंड राउंड की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी 24 जनवरी को जिला स्तरीय सेकेंड राउंड की ओलंपियाड परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में उन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग नहीं ले सकेंगे जो प्रथम राउंड की परीक्षा में भाग ले चुके हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 दिसंबर को नगर के अटल बिहारी उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग की देखरेख में प्रथम राउंड कि ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में जिले के कुल 40 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा में भाग लेने से वंचित स्कूल के प्रबंधन की आग्रह पर पुन: 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा में ऐसे विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे जिन्होंने इसके पूर्व परीक्षा में भाग नहीं लिया। बता दें कि कैमूर जिले में राजकीय, उत्क्रमित एवं स्थापना अनुमति प्राप्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 101 है। परीक्षा संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षा विभाग के राजीव कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में नौंवी व दसवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में अंग्रेजी गणित विज्ञान के विषयों की परीक्षा आयोजित की जाती है।

chat bot
आपका साथी