कैमूर में आभूषण सहित लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के नरांव गांव में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात घर में घुस कर बक्से में रखे गए ढाई लाख रुपये सहित तीनों बहुओं के सोने व चांदी के आभूषण कीमत छह लाख पर हाथ साफ कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 11:33 PM (IST)
कैमूर में आभूषण  सहित लाखों की चोरी
कैमूर में आभूषण सहित लाखों की चोरी

कैमूर। थाना क्षेत्र के नरांव गांव में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात घर में घुस कर बक्से में रखे गए ढाई लाख रुपये सहित तीनों बहुओं के सोने व चांदी के आभूषण कीमत छह लाख पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मध्य रात्रि के बाद जगने व घर के कमरों का ताला टूटने को देख कर हुई। घर से उत्तर दो फर्लांग पर कपड़ों से भरे बक्से पाए गए। चौकीदार व परिजन से मिली जानकारी के बाद थानाध्यक्ष ने डेहरी से जांच के लिए डाग स्क्वायड की टीम को बुलाया। एसआइ संतोष कुमार सिंह के साथ डाग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान करने में जुट गई है। प्राथमिकी को दिए आवेदन में नरांव गांव निवासी श्री निवास तिवारी ने लिखा है कि आठ जून को अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर बक्से में रखे गए ढाई लाख रूपए के साथ-साथ बड़ी बहु के मंगलसूत्र, नथुनी, कान का टप व पायल व मझली बहु का मंगलसूत्र, नथुनी, सिकड़ी, अंगुठी, टीका, झूमका व पायल तथा छोटी बहु का मंगलसूत्र, नथुनी, चेन, अंगुठी, पैजनी व पायल के साथ घर में रखे दस हजार मूल्य के फूल के बर्तन की भी चोरी कर ली। रात्रि में दो बजे बाद जगने पर घर के कमरों के टूटे ताले देखने पर घटना की जानकारी होने पर चौकीदार व गांव के लोगों को चोरी की घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलने व पुलिस ने टीम के साथ आकर घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में तहकीकात की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है। शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी