देवहलिया मे तीन दिवसीय कृष्ण झूलनोतसव मेला संपन्न

कैमूर । रामगढ़ प्रखंड के राजेन्द्र नगर का मैदान तीन दिवसीय कृष्ण झूलनोतसव मेला से गुलजार र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:03 AM (IST)
देवहलिया मे तीन दिवसीय कृष्ण झूलनोतसव मेला संपन्न
देवहलिया मे तीन दिवसीय कृष्ण झूलनोतसव मेला संपन्न

कैमूर । रामगढ़ प्रखंड के राजेन्द्र नगर का मैदान तीन दिवसीय कृष्ण झूलनोतसव मेला से गुलजार रहा। स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा मथुरा के तर्ज प्रखंड भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत झांकी की प्रस्तुति कर लोगो का मन मोह लिया। तीन दिवसीय इस झूलनोतसव मेले मे इलाके के काफी संख्या मे श्रद्धालु पंहुचकर मेले का लुत्फ उठाया, तथा वाल संघ द्वारा संचालित विद्युत स्वचालित कृष्णा के विभिन्न रूपों की सचित्र मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी रही। आने जाने वाले लोगों ने दिन मे मेले का लुत्फ उठा रहे थे तो रात्रि मे कृष्ण झूलनोतसव का आनंद ले रहे थे । माखन चुराते कन्हैया की झांकी बाल सदस्यों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी । रास रचाने मोहन, गाय चराते कन्हैया ,बीन बजाता सपेरा ,माता यशोदा को रिझाते कन्हैया, कंस के कारगार मे जन्म, जेल मे वसुदेव की टूटती हथकड़ी व जंजीर टोकरी मे कान्हा को ले यमुना पार करते वसुदेव, पुतना वध, कालिय मर्दन करते मुरलीधर, गोकुल के नन्द भवन मे जन्मोत्सव की बधाई बजाते नगर वासी, कंस का वध करते गोपाल, कुरुक्षेत्र मे गीता का उपदेश देते कृष्ण, द्रोपदी चीर हरण, नरकासुर वध व कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की लोक लुभावन झांकी शामिल रही ।इस दौरान गजेंद्र ¨सह विमलेश ¨सह आदि लोगों ने मेले मे आये आगंतुकों का स्वागत किया ।

ज्ञात हो कि देवहलिया मे गत पन्द्रह वर्षों से वाल कलाकार संघ समिति के द्वारा यह अदभूत झांकी की प्रस्तुति की जा रही है ।

chat bot
आपका साथी