कैमूर को हरा-भरा बनाने की कवायद शुरू

कैमूर जिले को हरा-भरा बनाए जाने को ले जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में मनरेगा योजना के तहत 360 यूनिट पौधा लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 03:06 AM (IST)
कैमूर को हरा-भरा बनाने की कवायद शुरू
कैमूर को हरा-भरा बनाने की कवायद शुरू

कैमूर। कैमूर जिले को हरा-भरा बनाए जाने को ले जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में मनरेगा योजना के तहत 360 यूनिट पौधा लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ताकि कैमूर जिले को प्रदूषण मुक्त शुद्ध वातावरण लोगों को मिल सके। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पौधा रोपण कराए जाने से जहां प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिलेगी वहीं इस योजना के तहत मजदूरों को रोजगार भी प्राप्त होगा। यह योजना पांच वर्षो के लिए है। एक यूनिट के तहत दो सौ पौधे लगाए जाएंगे। जिनकी रखवाली के लिए एक वन पोषक की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिसे योजना के तहत 14 सौ रुपया प्रति माह मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। पौधा रोपण का कार्य सरकारी व निजी क्षेत्रों की भूमि पर किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग के अनुसार तीन सौ यूनिट सरकारी भूमि पर तथा 60 यूनिट पौधे निजी भूमि पर लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके तहत पौधा रोपण रोड, नहर, नदी व सरकारी भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे। वहीं निजी भूमि पर भी लोग पौधे लगा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी