जिला परिषद चुनाव की तिथि घोषित होते ही बढ़ी सरगर्मी

कैमूर। रामगढ़ जिला परिषद सीट के चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनावी रणक्षेत्र में प्रत्याशी कूदने को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 04:45 PM (IST)
जिला परिषद चुनाव की तिथि घोषित होते ही बढ़ी सरगर्मी
जिला परिषद चुनाव की तिथि घोषित होते ही बढ़ी सरगर्मी

कैमूर। रामगढ़ जिला परिषद सीट के चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनावी रणक्षेत्र में प्रत्याशी कूदने को उत्सुक हैं। आठ जुलाई को मतदान व 10 जुलाई को परिणाम घोषित होने की घोषणा से प्रत्याशियों की भाग दौड़ बढ़ गई है। हालांकि रामगढ़ का कोई चुनाव हाईटेक माना जाता है। संभावित कुछ प्रत्याशी अभी तो जिप चुनाव के लिए मैदान में कसरत करने के लिए आने वाले थे।जबकि कुछ तो एक चक्र क्षेत्र का प्रचार भी कर चुके हैं। ऐसे में उनके लिए ज्यादा कसरत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहली बार इस उप चुनाव में इवीएम का प्रयोग होने जा रहा है। जिसके चलते लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। बरसात के मौसम में रामगढ़ जिप के चुनाव होने की घोषणा ने तापमान को अभी से ही बढ़ा दिया है। महिला सीट होने के बावजूद भी रस्साकस्सी की लड़ाई यहां देखने को मिलेगी। कई लोग तो इस चुनाव को विधानसभा से जोड़कर देख रहें है। क्षेत्र भले ही एक प्रखंड का है, लेकिन स्तर विधानसभा चुनाव से कम नहीं है। दलीय चुनाव नहीं होने के बाद भी दो धुरी इस चुनाव में मुख्य रुप से हो जाती है। चुनाव के घोषणा की पुष्टि जिला उपनिर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने की। बता दें कि 2016 के जून महीने में जिला परिषद का चुनाव हुआ था।जिसमें मालती गुप्ता निर्वाचित हुई थी। उनकी मृत्यु अक्टूबर 2016 में हो जाने के चलते यह सीट रिक्त हो गई है।

किस प्रत्याशी को कितना मिला था मत

1- मालती गुप्ता- 10790

2- रीना देवी - 9098

3- माधुरी देवी - 8030

4- इन्दु देवी - 7385

5- सयदा बीबी - 3905

6- जयोति कुमारी - 3398

7- रमावती देवी - 2662

8- मनोरमा देवी - 5871

9- नीतू देवी - 3648

chat bot
आपका साथी