जागरण जीनियस हंट परीक्षा का हुआ आयोजन

जिले के दो केंद्रों पर हुई परीक्षा परीक्षा में शामिल हुए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:28 PM (IST)
जागरण जीनियस हंट परीक्षा का हुआ आयोजन
जागरण जीनियस हंट परीक्षा का हुआ आयोजन

जिले के कुदरा प्रखंड के दो केंद्रों पर जागरण जीनियस हंट की परीक्षा हुई। परीक्षा में शामिल बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षा का आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने और उसे प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। परीक्षा के लिए कुदरा प्रखंड में सेंट डीएसएन व‌र्ल्ड स्कूल व अफरेशिया इंटरनेशनल स्कूल को केंद्र बनाया गया था। इसमें सेंट डीएसएन व‌र्ल्ड स्कूल में 58 व अफरेशिया इंटरनेशनल स्कूल में 26 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा में कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चे शामिल हुए। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई। परीक्षा में सफल बच्चों को जहां स्कूल टॉपर, जिला टॉपर के रूप में सम्मानित किया जाएगा वहीं इस आधार पर बिहार राज्य के टॉपर बच्चों का भी चयन किया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन में डीएसएन व‌र्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर अद्वैत आनंद के अलावा प्रदीप कुमार, पवन क्षत्रिय, संजय शर्मा, अंकुर आनंद, रजनीकांत सिंह, विश्वास तमन्ना, अखिलेश कुमार, प्रिसपल पूनम राय, समन्वयक नरेश क्षत्रिय व अफरेशिया स्कूल के अध्यक्ष नन्हकू द्विवेदी, निदेशिका पार्वती देवी, डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, डॉ. ज्योति द्विवेदी, शिक्षिका ज्योति कुमारी, दीपाली श्रीवास्तव, विभाग कुमारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

chat bot
आपका साथी