चिकित्सकों पर हो रहे हमले को ले आई एम ए की बैठक

मुख्यालय के सदर अस्पताल भभुआ में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 03:06 AM (IST)
चिकित्सकों पर हो रहे हमले को ले आई एम ए की बैठक
चिकित्सकों पर हो रहे हमले को ले आई एम ए की बैठक

कैमूर। मुख्यालय के सदर अस्पताल भभुआ में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक की गई। जिसमें चिकित्सकों पर हो रहे हमले को ले कर कार्य स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा की मांग की गई।

बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 अनिल कुमार ¨सह एवं उपाध्यक्ष डा0 लोकनाथ तीवारी तथा संचालन संघ के सचिव अर¨वद कुमार द्विवेदी ने किया। बैठक मे उपस्थित चिकित्सकों द्वारा महाराष्ट्र से ले कर देश के विभिन्न भागों में चिकित्सकों पर हो रहे जानलेवा हमलों पर आक्रोश एवं क्षोभ व्यक्त किया गया। चिकित्सकों ने कहा कि अगर कार्य स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो जान हथेली पर रख कर चिकित्सकों द्वारा कार्य किया जाना संभव नहीं है। अगर चिकित्सकों का दायित्व समाज को सेवा प्रदान करना है तो सरकार और समाज का भी दायित्व बनता है कि चिकित्सकों को भयमुक्त वातावरण में कार्य करने के लिए सुनिश्चित कराया जाए। ताकि बिना डर भय के सहज भाव से चिकित्सक अपने सेवा का लाभ समाज तक पंहुचा सके। बैठक में संयुक्त सचिव डॉ. त्रिभुवन नारायण ¨सह तथा डॉ. विनोद कुमार ¨सह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. महताब खान, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विनय कुमार तिवारी, डॉ. अर¨वद कुमार आदि सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी