शिविर में भूमि विवाद के तीन मामलों की सुनवाई

स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित शिविर में सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह व सीआई अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। मौके पर प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत राजस्व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 04:53 PM (IST)
शिविर में भूमि विवाद के 
तीन मामलों की सुनवाई
शिविर में भूमि विवाद के तीन मामलों की सुनवाई

स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित शिविर में सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह व सीआई अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। मौके पर प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत राजस्व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

प्रथम मामला वादी पूनम कुंअर पिता रामाकांत सिंह ग्राम चैनपुर प्रतिवादी बुटन नोनिया पिता स्व. डोमन नोनिया ग्राम चैनपुर का रैयती भूमि से संबंधित मामले में आवेदन दिया गया। जिसकी सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अगले कार्य दिवस पर नोटिस करके बुलाया गया। वहीं द्वितीय फरियादी बृजनंदन सिंह पिता स्व. पुरुषोत्तम सिंह ग्राम चैनपुर प्रतिवादी रामप्यारे चौहान पिता स्व. गंगा चौहान एवं खिचड़ चौहान पिता स्व. घुरफेकन चौहान व अजय चौहान पिता स्व. रामबचन चौहान सभी ग्राम चैनपुर के निवासी इनका भी रैयती भूमि से संबंधित मामले में वादी एवं प्रतिवादी दोनों पक्षों के लोगों को नोटिस कर अगले कार्य दिवस को मामले के निराकरण के लिए बुलाया गया। तीसरा आवेदन चांदनी कुमारी पति संजय कुमार ग्राम मदुरना प्रतिवादी जयमुनी सिंह पिता स्व दुखंती सिंह ग्राम मंझुई के द्वारा रैयती भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिया गया। जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस करते हुए अगले कार्य दिवस को बुलाया गया। वहीं पिछले सप्ताह में दिए गए भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कोई भी पक्ष मौके पर नहीं पहुंचने के कारण मामले का निष्पादन नहीं हो पाया। इस मौके पर चैनपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी