अनुदानित महाविद्यालय संघ के पदाधिकारियों की इकाई गठित

मोहनियां के महाराणा प्रताप कॉलेज में गुरुवार को बिहार राज्य डिग्री शिक्षक ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Aug 2017 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 06:17 PM (IST)
अनुदानित महाविद्यालय संघ के पदाधिकारियों की इकाई गठित
अनुदानित महाविद्यालय संघ के पदाधिकारियों की इकाई गठित

कैमूर। मोहनियां के महाराणा प्रताप कॉलेज में गुरुवार को बिहार राज्य डिग्री शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ इकाई कैमूर की बैठक की गई। जिसमें अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी जिला इकाई का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाराणा प्रताप कालेज के प्राचार्य डॉ. अनिल ¨सह ने किया

इस दौरान बैठक में संयोजक डॉ. शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा, विश्वविद्यालय संयोजक डॉ. वीरेंदर ¨सह सहित अनुदानित महाविद्यालय शहीद संजय ¨सह महिला कॉलेज, भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज, मनोरमा रामरती देवी कॉलेज भभुआ, आर एस डिग्री कॉलेज भगवानपुर महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनियां के कॉलेजकर्मी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जिला इकाई का चयन किया गया। नव निर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों में महाराणा प्रताप कॉलेज के शंभुनाथ ¨सह अध्यक्ष, आर एस डिग्री कॉलेज भगवानपुर के संतोष कुमार ¨सह उपाध्यक्ष, एम डी आर पी एम कॉलेज भभुआ के मुनेश्वर ¨सह उपाध्यक्ष, जे एम कॉलेज सकरी कुदरा के रामेश्वर प्रसाद ¨सह महासचिव, एस एस एस महिला कॉलेज भभुआ के उमेश प्रसाद एवं महाराणा प्रताप कॉलेज के डॉ. महावीर ¨सह को कोषा अध्यक्ष के पद पर चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी