ट्रॉफी के लिए डीके से होगी महाराजा की भिड़ंत

विश्वविद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी जंग डीके कॉलेज डुमरांव और महाराजा कॉलेज आरा के बीच गुरुवार को होगा। कैमूर के रामगढ़ जीबी कॉलेज के खेल परिसर में मुकाबला हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 12:02 AM (IST)
ट्रॉफी के लिए डीके से होगी महाराजा की भिड़ंत
ट्रॉफी के लिए डीके से होगी महाराजा की भिड़ंत

विश्वविद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी जंग डीके कॉलेज, डुमरांव और महाराजा कॉलेज, आरा के बीच गुरुवार को होगा। कैमूर के रामगढ़ जीबी कॉलेज के खेल परिसर में मुकाबला हो रहा है। बुधवार को सेमीफाइनल का पहला मैच महाराजा कॉलेज, आरा बनाम एमवी कॉलेज, बक्सर के बीच खेला गया। दोनों टीमों का संघर्ष देखने लायक था। कोई टीम गोल नहीं दाग सकी। अंतत: ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया।,जिसमें महाराजा कॉलेज ने 4-1 से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की कर ली। दूसरा सेमीफाइनल एमपी कॉलेज, मोहनियां बनाम डीके कॉलेज, डुमरांव के बीच खेला गया। खेल के प्रारंभिक क्षणों में ही डुमरांव के कृष्णा सिंह ने पहला गोल दाग दिया। मध्यांतर से पहले दूसरा गोल रामेश्वर गोड़ ने किया। मध्यांतर के बाद का खेल काफी रोमांचक दौर में पहुंचा। फिर भी एमपी कॉलेज, मोहनियां की टीम कुछ ज्यादा नहीं कर सकी। खेल के अंतिम क्षणों में डीके कॉलेज के कृष्णा सिंह ने तीसरा गोल कर लिया। इस तरह से डीके कॉलेज, डुमरांव ने मोहनियां को 3-0 से हरा कर फाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया।

खेल के मुख्य निर्णायक रौशन अली तथा सहायक रेफरी रवि सिंह, कबीर अली, व अवधेश सिंह रहे। इस दौरान प्राचार्य डॉ. राधेश्याम सिंह, डॉ. प्रो. अवधबिहारी सिंह, टीम मैनेजर अजित कुमार, भगवान जी राय, ब्रशर डॉॅ. राधेश्याम सिंह, प्रो. डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. अजय चौधरी, डॉ. विनोद सिंह, प्रो. डॉ. रामचंद्र सिंह, डॉ प्रेम कुमार, पीटीआई दयानंद सिंह, इंद्रशेन सिंह, प्रो. डॉ. पारसनाथ सिंह, डॉ. मधुलता शुक्ला, प्रो. प्रियदर्शिनी सिंह आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन जमुना सिंह राठौर द्वारा किया गया। खिताबी मुकाबले के मुख्य अतिथि कुलपति डीपी तिवारी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि डीन एस पी सिंह होंगे।

chat bot
आपका साथी