भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच घायल

थाना क्षेत्र के नौआझोटी गांव में बुधवार की सुबह निजी भूमि पर दूसरे के शौचालय निर्माण कराने का विरोध करने पर हुई मारपीट में दो महिलाओं व दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 09:28 PM (IST)
भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच घायल
भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच घायल

थाना क्षेत्र के नौआझोटी गांव में बुधवार की सुबह निजी भूमि पर दूसरे के शौचालय निर्माण कराने का विरोध करने पर हुई मारपीट में दो महिलाओं व दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नौआ झोटी गांव निवासी बहादुर ¨बद की भूमि में पट्टीदार बलिराम ¨बद शौचालय का निर्माण करा रहे थे। इसको देखकर बहादुर ¨बद की पत्नी रीता देवी ने निर्माण कार्य का विरोध किया। इस पर बलिराम ¨बद, उनकी पत्नी सदुरी देवी, रीता देवी को लाठी से मारने लगे। इसका विरोध करने गई उसकी गोतनी श्रवण ¨बद की पत्नी बचनी देवी को भी राजू, परदेशी, झब्बू व मोहन मिलकर मारपीट कर घायल कर दिए। बीच बचाव करने गए बहादुर ¨बद व उनके पुत्र चंदा व सूरज को घुसा व थप्पड़ से मारकर जख्मी कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी