कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

डीएम को अनियोजित कार्यपालक सहायकों ने दिया आवेदन जासं भभुआ विभिन्न कार्यालयों व पंचायतों में कार्यपालक सहायकों का नियोजन करने के लिए बीते वर्ष 2015 में पैनल तैयार किया गया था। जिसमें से मात्र दो सौ कार्यपालक सहायकों का नियोजन किया गया। शेष आज तक नियोजन की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 04:32 PM (IST)
कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी
कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

विभिन्न कार्यालयों व पंचायतों में कार्यपालक सहायकों का नियोजन करने के लिए बीते वर्ष 2015 में पैनल तैयार किया गया था। जिसमें से मात्र दो सौ कार्यपालक सहायकों का नियोजन किया गया। शेष आज तक नियोजन की आस में बैठे हैं। इससे नाराज कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी को आवेदन देकर नियोजन कराने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने लिखा है कि कई लोगों की उम्र लगभग समाप्ति की ओर है। इसके चलते अन्य किसी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसके चलते मानसिक और आर्थिक रूप से प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी बेसहारा और मजबूर हो चुके हैं। अभ्यर्थियों ने डीएम से शीघ्र योगदान कराने की मांग की है। साथ ही योगदान नहीं कराए जाने की स्थिति में सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। डीएम को आवेदन देने वालों में मुकेश केशरी, प्रमोद तिवारी, मंटू कुमार, सुशील कुमार, वसंत कुमार, उपेंद्र कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी