नल जल योजना के लाभुकों का तीन दिन के अंदर एमआइएस पर करें इंट्री

चैनपुर बीडीओ ने योजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर दिए कई निर्देश संवाद सूत्र चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सभी विभागों के कर्मियों के साथ बीडीओ राजेश कुमार ने बैठक की। बैठक में सभी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपस्थित सभी कार्यपालक स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:57 PM (IST)
नल जल योजना के लाभुकों का तीन दिन के अंदर एमआइएस पर करें इंट्री
नल जल योजना के लाभुकों का तीन दिन के अंदर एमआइएस पर करें इंट्री

प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सभी विभागों के कर्मियों के साथ बीडीओ राजेश कुमार ने बैठक की। बैठक में सभी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपस्थित सभी कार्यपालक सहायक को निर्देश दिया गया कि नल जल योजना के तहत अब तक जितने लाभुक लाभ ले रहे हैं उन सभी का आधार कार्ड एमआइएस पर इंट्री तीन दिनों के अंदर हर हाल में करना सुनिश्चित करें। सभी पंचायत सचिवों को नल जल योजना के कार्य में संबंधित वार्ड सदस्य द्वारा कराए गए कार्य का दो दिनों का अंदर ऑडिट कराने को कहा गया। साथ ही उस कार्य को पूर्ण करने में कितनी और राशि की आवश्यकता है इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर कार्यालय में जमा करने को कहा गया। ताकि राशि उपलब्ध कराई जा सके। मौके पर उपस्थित स्वच्छता कार्यालय के समन्वयक को निर्देश दिया गया कि एलएसबीएम पर जिन लोगों का भी भुगतान करना लंबित है उसे दो दिनों के अंदर हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही जिन लाभुकों का शौचालय पूर्ण रूप से निर्माण हो चुका है वैसे सभी शौचालयों का जिओ टैगिग का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लेने का समय दिया गया। बीडीओ ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 1062 अतिरिक्त लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कहा गया है। 1062 अतिरिक्त लक्ष्य में 744 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। जिसमें 331 का जिओ टैगिग पूर्ण हो चुका है। 24 घंटे के अंदर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं जिओ टैगिग के निर्देश दिए गए हैं। ससमय कार्य को पूरा नहीं करने वाले कर्मियों के ऊपर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी के पास अनुशंसा की जाएगी। वैसे पेंशनधारी जिनका भुगतान लंबित है उनकी सूची तैयार कर पंचायत सचिव से मांगा गया है। ताकि उनका भुगतान किया जाए। इस मौके पर प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, आवास सहायक, रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी