दिन के उजाले में जल रही गांवों से लगी लाइट

संवाद सूत्र भगवानपुर: प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में पंचायती व्यवस्था के तहत गांव की गलियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 05:18 PM (IST)
दिन के उजाले में जल रही गांवों से लगी लाइट
दिन के उजाले में जल रही गांवों से लगी लाइट

संवाद सूत्र भगवानपुर: प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में पंचायती व्यवस्था के तहत गांव की गलियों व सड़कों पर बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए खंभे में लगाई गई एलईडी लाइट पूरे दिन जलती हैं। जिससे विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि पंचायत के द्वारा लाइट जब लगाई गई तो उसको बुझाने के लिए उसी पोल पर स्विच लगाया गया था। कुछ दिनों तक आसपास के लोग स्विच से लाइट को सुबह बुझा दिया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया व लाइट को बुझाने में अब लोग रुचि नहीं ले रहे हैं व कई पोल पर लगे स्विच भी खराब हो गए हैं। जिसके चलते अधिकांश पंचायतों में लगी एलईडी लाइट पूरे दिन जलती रहती है। लोगों का कहना है कि पंचायत से एलईडी लाइट लगा दी गई तो आसपास के लोगों की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि लगी लाइट को सुबह होने पर बुझा दें व शाम होने पर उसे पुन: जला दिया करें। लेकिन ऐसा नहीं करने के चलते पूरे दिन बल्ब जलते रहता है। लोगों का कहना है कि इस समय ऐसे ही बिजली के लो वोल्टेज से परेशानी हो रही है। वहीं लगे बल्ब से भी हो रही बिजली की बेवजह खपत का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी