दिवाली को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, सजने लगीं दुकानें

दीपावली पर्व का उमंग व उत्साह अब लोगों के अंदर दिखने लगा है। घरों की सफाई आदि का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। रंग-रोगन का कार्य भी लगभग अंतिम चरण में है। बाजार में स्थित दुकानों की सफाई भी पूरी हो गई और दुकानों को सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है। वहीं अब दीपावली पर्व को लेकर बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है। नगर के सभी मुख्या चौक चौराहों पर दुकानें सजने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:46 PM (IST)
दिवाली को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, सजने लगीं दुकानें
दिवाली को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, सजने लगीं दुकानें

दीपावली पर्व का उमंग व उत्साह अब लोगों के अंदर दिखने लगा है। घरों की सफाई आदि का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। रंग-रोगन का कार्य भी लगभग अंतिम चरण में है। बाजार में स्थित दुकानों की सफाई भी पूरी हो गई और दुकानों को सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है। वहीं अब दीपावली पर्व को लेकर बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है। नगर के सभी मुख्या चौक चौराहों पर दुकानें सजने लगी है।

दुकानों पर जल रही रंग-बिरंगी लाइटों के प्रकाश से पूरा नगर जगमग हो गया है। नगर के एकता चौक से लेकर मुंडेश्वरी सिनेमा हाल तक व पटेल चौक, जेपी चौक, महिला कॉलेज आदि स्थानों पर सड़क के किनारे दुकान लगा कर तरह-तरह की लाइटों की बिक्री हो रही है। सबसे खास बात यह है कि दुकान लगने के बाद लोगों की भीड़ भी होने लगी है। दुकानों पर 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की लाइटें, लड़ी, झालर आदि हैं। इसके अलावा इस बार दुकानदारों ने बल्ब भी कई किस्म के लाए हैं। जिसमें तरह-तरह का प्रकाश हो रहा है। जिसे देखने पर काफी सुंदर भी लग रहा है। किसी बल्ब में कमल तो किसी में गुलाब, किसी में मां लक्ष्मी व गणेश भगवान का चित्र दिख रहा है। इसे देखकर लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं। वहीं दुकानों के लगने से बाजार में जाम की समस्या कुछ गंभीर हो गई है। नगर के पटेल चौक व जेपी चौक पर दुकानों के लगने से वाहनों को निकलने के लिए कम जगह बची है। वहीं नगर के एकता चौक से लेकर मुंडेश्वरी सिनेमा हाल तक दुकानों के लगने से वाहनों के साथ साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी