अतिक्रमण हटाने में नप की टीम व दुकानदारों में हुई बकझक

भभुआ नगर के एकता चौक से लेकर सिनेमा हाल तक सड़क के किनारे सब्जी व फल की दुकान लगाने पर रोक लगाने के बावजूद दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:06 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने में नप की टीम व दुकानदारों में हुई बकझक
अतिक्रमण हटाने में नप की टीम व दुकानदारों में हुई बकझक

जासं, भभुआ: भभुआ नगर के एकता चौक से लेकर सिनेमा हाल तक सड़क के किनारे सब्जी व फल की दुकान लगाने पर रोक लगाने के बावजूद दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर परिषद भभुआ की टीम द्वारा प्रतिदिन उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। लेकिन टीम के जाने के बाद दुकानदार दोबारा सड़क पर ही ठेला लगाकर फल व सब्जी बेचना शुरू कर दे रहे हैं। बुधवार की सुबह नगर परिषद भभुआ की टीम सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान सब्जी मंडी रोड के सामने कुछ दुकानदार अपना ठेला लगाए हुए थे। जिन्हें टीम सिनेमा हॉल के उत्तर तरफ जाने के लिए कहीं। लेकिन दुकानदार सड़क से ठेला हटाने की बजाय नगर परिषद की टीम से बकझक करने लगे। इस दौरान काफी देर तक सड़क पर दुकानदारों और टीम में शामिल लोगों के बीच बकझक होती रही। यह देख काफी लोगों की भीड़ जुट गई। दुकानदारों द्वारा नियम का अनुपालन न करते देख नप की टीम ने पुलिस का सहयोग लिया और दबाव देकर दुकानदारों को सड़क से हटाया गया। बुधवार को हुई कार्रवाई के बाद देर शाम तक सड़क पर कोई दुकानदार अपना ठेला नहीं लगा सका। इससे बुधवार को नगर के एकता चौक से लेकर सब्जी मंडी रोड तक सड़क काफी खाली दिखी। इससे लोगों को आने जाने में भी सहूलियत हुई। बता दें कि सब्जी मंडी में दुकानदारों के लिए जगह आवंटित कर दी गई है। जिन दुकानदारों को जगह आवंटित नहीं की गई है उन्हें माइकिग कर पुराना थाना, पूरब पोखरा, सिनेमा हॉल के उत्तर तरफ या सुअरा नदी की तरफ दुकान लगाने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन अभी कई दुकानदार है जो इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। जिनसे प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है।

chat bot
आपका साथी