पारिवारिक कलह में पति ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

नगर के वार्ड संख्या चार डड़वां में गरीबी के कारण परिवार में हो रहे कलह से तंग आकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 04:52 PM (IST)
पारिवारिक कलह में पति ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव
पारिवारिक कलह में पति ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

नगर के वार्ड संख्या चार डड़वां में गरीबी के कारण परिवार में हो रहे कलह से तंग आकर पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक का नाम बबलू कुमार गुप्ता बताया जाता है। परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। मृतक की पत्नी प्रतिमा गुप्ता ने मोहनियां थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि उसके पति नशा का सेवन करते थे। आमदनी का कोई श्रोत नहीं होने के कारण दो जून की रोटी भी मिलनी मुश्किल होती है। इसको लेकर बबलू को कुछ कहा जाता तो उसे बुरा लगता था। इसी से परिवार में बराबर कलह होता था। मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। रात में ही बबलू ने पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। अहले सुबह पंखे में लटकते शव को देखकर उसने शोर मचाया। जिसे सुनकर अगल बगल के लोग दौड़कर आए। इसके बाद पंखे से लटकते शव को उतार कर पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची मोहनियां थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा। इस संबंध में मोहनियां के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह से तंग आकर बबलू कुमार गुप्ता ने आत्महत्या की है। उसकी पत्नी प्रतिमा देवी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में इसका जिक्र किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी