क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने वाले 289 प्रवासी गए घर

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 289 प्रवासी मजदूरों को चौदह दि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 04:19 PM (IST)
क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने वाले 289 प्रवासी गए घर
क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने वाले 289 प्रवासी गए घर

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 289 प्रवासी मजदूरों को चौदह दिन की अवधि पूरा होने पर गुरुवार को घर भेज दिया गया। घर भेजने से पूर्व चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच कर सात दिन तक घर पर क्वारंटाइन रहने के लिए शपथ पत्र भरवाया गया। साथ ही सभी को प्रमाण पत्र दिया गया। बीडीओ अरविद कुमार सिंह ने बताया कि तीन मई से गुरुवार तक अन्य राज्यों से 927 मजदूर को अलग अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। गुरुवार को खजुरा कस्तूरबा विद्यालय, पाराडाइज स्कूल बसुहारी बेलांव, लिटिल फ्लावर स्कूल बेलांव व उच्च विद्यालय अमांव सहित चार सेंटर से 289 प्रवासी मजदूरों को चौदह दिन क्वारंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद डॉक्टर द्वारा जांच कर सात दिन के लिए घर पर क्वारंटाइन रहने का शपथ पत्र ले कर प्रमाण पत्र देने देकर घर भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत खुशी की बात है कि अबतक जितने भी प्रवासी मजदूर अन्य राज्यो से प्रखंड क्षेत्र में आए थे उसमें से एक भी संक्रमित या संदिग्ध नही मिला। जिससे अब तक घर गए प्रवासी मजदूर के साथ साथ उनके परिजन भी खुश हैं।

chat bot
आपका साथी