विद्यालय स्थानान्तरित होने से हादसे के चपेट में आ रहे बच्चे

जर्जर प्राथमिक विद्यालय कवई का स्थानांतरण होने से विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे हादसे के चपेट में आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 03:06 AM (IST)
विद्यालय स्थानान्तरित होने से हादसे के चपेट में आ रहे बच्चे
विद्यालय स्थानान्तरित होने से हादसे के चपेट में आ रहे बच्चे

कैमूर। जर्जर प्राथमिक विद्यालय कवई का स्थानांतरण होने से विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे हादसे के चपेट में आ रहे हैं। जिसे ले बुधवार को बच्चों के अभिभावक डीएम से मिलने समाहरणालय पहुंचे। इस मामले में आवेदन दिए जाने के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में समाहरणालय पहुंचे अभिभावक सुशील कुमार, अखिलेश उपाध्याय, प्रेम शंकर तिवारी आदि ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जर्जर हालात में पहुंचने के बाद ग्रामीणों के आवेदन पर लगभग एक वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा बच्चों का पठन- पाठन प्राथमिक विद्यालय अकोढ़ी में कर दिया गया। लकिन समय बीत जाने के बाद भी कवई विद्यालय का निर्माण नहीं कराया गया। लाचार हो कर हमें अपने बच्चों को अकोढ़ी विद्यालय में ही पढ़ने के लिए भेजना पड़ रहा है। लेकिन वहां जाने में छोटे बच्चों को कुदरा- भभुआ पथ पार करना पड़ता है। जिसमें दो तीन बार छोटी- मोटी दुर्घटनाएं भी हुई है। संयोग से बच्चे अभी सुरक्षित हैं। कई अभिभावकों को तो बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने के लिए स्वयं जाना पड़ता है। अभी एक माह पहले ही कवई गांव के दिनदयाल राम का बच्चा जो कक्षा तीन का छात्र है, सड़क हादसे के चपेट में आने से उसकी जान जाते- जाते बची थी।

अभिभावकों ने बताया कि इसे ले कर शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तर से ले कर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन इन लोगों द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

chat bot
आपका साथी