इलाज के दौरान सीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारी की मौत

जासं भभुआ जिले के कुदरा प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के बड़ा बाबू की गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह परिजनों के पहुंचने पर शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:46 PM (IST)
इलाज के दौरान सीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारी की मौत
इलाज के दौरान सीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारी की मौत

जिले के कुदरा प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के बड़ा बाबू की गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह परिजनों के पहुंचने पर शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के गाजीपुर जिले के मैनपुर गांव के मूल निवासी लगभग 55 वर्षीय ओमप्रकाश दुबे काफी दिनों से भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव में रहते थे। वे वर्तमान समय में कुदरा सीडीपीओ कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत थे। उनके 17 व 15 वर्ष के दो लड़के व दो छोटी लड़कियां अपनी माता बिदू देवी के साथ वाराणसी में रहकर पढ़ते थे। बीते माह से कफ संबंधी बीमारी होने से उसका इलाज करा रहे थे। अत्यधिक तबीयत खराब होने पर दो सप्ताह से वे रतवार गांव में रहकर इलाज करा रहे थे। हालत गंभीर होने पर गुरुवार की शाम उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में देर रात उनकी मौत हो गई। अचानक आई इस आपदा से रतवार व उनकी ससुराल सिलड़ी के लोग काफी मर्माहत है। जानकार सूत्रों की माने तो वे ब्लड कैंसर से पीड़ित थे।

chat bot
आपका साथी