सभी तैयारी पूर्ण, आज 25 केंद्रों पर शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा

जिले के दोनों अनुमंडल के 25 केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। परीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:17 PM (IST)
सभी तैयारी पूर्ण, आज 25 केंद्रों पर शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा
सभी तैयारी पूर्ण, आज 25 केंद्रों पर शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा

जिले के दोनों अनुमंडल के 25 केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली। बुधवार को शिक्षा विभाग कार्यालय में कर्मी मैट्रिक परीक्षा से जुड़े कार्यों को निपटाने में लगे हुए थे। वहीं केंद्रों पर शिक्षकों व अन्य कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 29645 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसमें 15420 छात्राएं व 14225 छात्र शामिल हैं। परीक्षा के लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें भभुआ अनुमंडल में 15 व मोहनियां में 10 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी मोबाइल के अलावा कोई अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जाएंगे। साथ ही परीक्षा के दौरान कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर लगभग एक हजार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति हुई है। महिला परीक्षा केंद्र पर महिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा के दौरान नौ गश्ती दल लगातार भ्रमण करेंगे। इसके अलावा पांच जोनल पदाधिकारी भी बनाए गए हैं। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसको लेकर सभी केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। महिला पुलिस जवानों को भी सुरक्षा कार्य में लगाया गया है। इसके अलावा जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए जाएंगे। जिसमें शहीद संजय ¨सह महिला महाविद्यालय, श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर, मोहनियां में शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय व शांति प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं। परीक्षा के प्रथम पाली में परीक्षार्थी को हर हाल में 9.20 मिनट तक पहुंचना होगा। इसके बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मैट्रिक की परीक्षा को लेकर नगर में परीक्षार्थी बुधवार को पहुंच गए। परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा के दौरान रहने के लिए किराया पर रूम लेने के लिए वार्डों में देखे गए। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी इस कार्य में सहयोग किए।

chat bot
आपका साथी