मालवीय जी की जयंती पर 21 विभूतियों को मिलेगा सम्मान

मालवीय जी की जयंती पर 21 लोगों को सममानित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 04:51 PM (IST)
मालवीय जी की जयंती पर  21 विभूतियों को मिलेगा सम्मान
मालवीय जी की जयंती पर 21 विभूतियों को मिलेगा सम्मान

रामगढ़ के इनोवेटिव एकेडमी में महामना जयंती मनाने को लेकर सारस्वत परिषद की तैयारी बैठक बुधवार को हुई। महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती को यादगार बनाने की तैयारी में सारस्वत परिषद जुट गया है। परिषद ने फैसला लिया है कि वैसे तो 25 दिसंबर को जयंती होती है, लेकिन इस बार हिदी तिथि से 20 दिसंबर को जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर देश के विभिन्न क्षेत्रों की 21 जानी मानी विभूतियों को सम्मान से नवाजा जाएगा। शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर के शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देव तीर्थ इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डा. विवेकानंद तिवारी व केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष डॉ. एमके उपाध्याय ने बताया कि मालवीय प्रज्ञा सम्मान, मालवीय विधि सम्मान व मालवीय पत्रकारिता सम्मान के तहत एक एक लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा विभूतियों को सारस्वत सम्मान से नवाजा जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री रवींद्र उपाध्याय व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल ने बताया कि परिषद सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का वाहक है। हर क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित कर भारतीय संस्कृति के उन्नयन का पक्षधर है। समाज में एक नया उल्लास व नई गरिमा स्थापित करने के उद्देश्य से यह समारोह हर साल मनाया जाता है। बैठक मे परिषद के शिवकुमार शुक्ला, राजीव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अरविद कुमार पांडेय, अवधेश श्रीवास्तव, गोविद पांडेय, कयूम अंसारी, कामेश्वर नाथ पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी