18 को भभुआ रोड स्टेशन पर तीन योजनाओं का होगा उद्घाटन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन पर सोमवार को सांसद छेदी पासव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 04:58 PM (IST)
18 को भभुआ रोड स्टेशन पर तीन योजनाओं का होगा उद्घाटन
18 को भभुआ रोड स्टेशन पर तीन योजनाओं का होगा उद्घाटन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन पर सोमवार को सांसद छेदी पासवान तीन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं 22 फरवरी को हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक भभुआ रोड स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्टेशन परिसर में साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। परिसर में अवस्थित सभी भवनों का रंग रोगन हो चुका है। जो यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भभुआ रोड स्टेशन के अधीक्षक राम प्रवेश ¨सह ने बताया की सोमवार को सांसद छेदी पासवान यहां आएंगे। उनके द्वारा नव निर्मित तीन योजनाओं का उद्घाटन होना है। स्टेशन परिसर में फुट ओवर ब्रीज, आरपीएफ बैरक व पैनल रिले रूम बनकर तैयार है। जिसके उद्घाटन का इंतजार था। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाई गई है। पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या एक से सफर करने में दिक्कत होती थी। बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को फुट ओवरब्रिज से प्लेटफार्म संख्या एक पर आना पड़ता था। अब रेल यात्री स्टेशन के दक्षिण तरफ बने नए प्लेटफार्म से पटना जाने वाली ट्रेनों में सवार हो जाएंगे। वहीं इस प्लेटफार्म से प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। इससे यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए अपने निर्धारित प्लेटफॉर्म पर चले जाएंगे। प्रतीक्षालय व अतिथिगृह से पश्चिम पैनल रिले रूम बनाया गया है। जपला डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस का भभुआ रोड स्टेशन तक विस्तार किया गया है। जिससे कैमूर के जातियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। इसकी व्यवस्था की जा रही है। सांसद के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के डीआरएम भी मौजूद रहेंगे। 22 फरवरी को हाजीपुर जोन के जीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सांसद व जीएम के कार्यक्रम को ले रेल प्रशासन गंभीर है। तैयारी अंतिम चरण में है। बीते गुरुवार को डीआरएम ने भभुआ रोड स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया था।

chat bot
आपका साथी