पॉश मशीन नहीं लेने वाले दुकान दारों का लाइसेंस होगा रद: डीएम

कैमूर। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 03:30 PM (IST)
पॉश मशीन नहीं लेने वाले दुकान दारों का लाइसेंस होगा रद: डीएम
पॉश मशीन नहीं लेने वाले दुकान दारों का लाइसेंस होगा रद: डीएम

कैमूर। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में समीक्षा के क्रम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा मिशन गेहूं और धान तथा दलहन के साथ जैविक खेती के साथ कृषि यांत्रिकी करण योजना, मुख्य मंत्री, तीव्र बीज योजना की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी भरत ¨सह ने डीजल अनुदान के बारे में बताया कि अभी एक करोड़ 30 लाख रूपए की निकासी शेष है। इस संबंध में डीएम ने एक सप्ताह में भुगतान कराने का निर्देश डीएओ को दिया। डीएओ ने आगे बताया कि बैठक के असहयोग के कारण किसानों को समय पर अनुदान का भुगतान नही हो रहा है। इस संबंध में एलडीएम को निर्देश दिया दिया गया। पॉश मशीन के द्वारा खाद बिक्री की समीक्षा के दौरान डीएओ ने बताया कि जिले में 496 लाइसेंसधारी खाद विक्रेता हैं। जिसमें 316 डीलर पॉश मशीन ले गए है। और 180 डीलर नहीं लिए है। इस पर जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि जो खाद विक्रेता 16 दिसबंर तक पॉश मशीन नहीं ले जाएगें उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा में पदाधिकारी के द्वारा बताया गया। कि अधौरा प्रखंड के बड़वान कला पंचायत में अगले सप्ताह से दो सामुदायिक बोरबेल, दो सामुदायिक सिचांई कूप, पक्का चेकडैप और पांच और बोर निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा। रवी आच्छादन के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गेहूंका आच्छादन 7100 हेक्टेयर में करना का लक्ष्य है। जिसमें अब तक चार हजार हेक्टेयर में मसूर 7100 हेक्टेयर में मटर का लक्ष्य 1500 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। इन सभी लक्ष्य को 31 दिसबंर तक पूरा कर लेने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने इस कार्य में प्रगति लोने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में 4472 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने की जानकारी दी गई। आत्मा विभाग की समीक्षा के क्रम में परियोजना उप निदेशक के द्वारा अवगत कराया गया कि बिहार कौशल मिशन के द्वारा बीज उत्पादकता के लिए युवक- युवतियों के अलावा किसानों को किसान केंद्र अधौरा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुओं के टीका करण के संबंध में जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी