बस व बाइक की टक्कर में डीएवी केदो छात्र घायल

कैमूर। भभुआ - मोहनियां पथ पर बुधवार सुबह अनुमंडल कार्यालय गेट से करीब पांच सौ गज दक्षिण एक स्कूल बस

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 05:42 PM (IST)
बस व बाइक की टक्कर में डीएवी केदो छात्र घायल

कैमूर। भभुआ - मोहनियां पथ पर बुधवार सुबह अनुमंडल कार्यालय गेट से करीब पांच सौ गज दक्षिण एक स्कूल बस व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो छात्र बुरी तरह घायल हो गए। दोनों छात्र डीएवी रतवार के छात्र बताए जाते हैं। बस चालक बस छोड़कर भाग निकला। इधर गंभीर रूप से घायल छात्रों को वाराणसी रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मदर शकुंतला स्कूल की बस बुधवार को मोहनियां से भभुआ जा रही थी। इधर बाइक पर सवार होकर मरिचांव ग्राम निवासी मुन्ना उपाध्याय के पुत्र मधुकर उपाध्याय व रामगढ़ निवासी शहबान हुसैन का बेटा शहबाज हुसैन विपरीत दिशा से रतवार से मोहनियां जा रहे थे। तभी अनुमंडल कार्यालय गेट के दक्षिण बस व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रों की तेज गति से चल रही बाइक अनियंत्रित होकर बस से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गये व बस के फ्रंट का बंफर भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार दोनों छात्र लहूलूहान अवस्था में सड़क पर अचेत पड़े थे। बस छोड़कर चालक भाग गया। ग्रामीणों ने दौड़कर घायल छात्रों को उठाया। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। घायल छात्रों की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

chat bot
आपका साथी